Bajaj Finserv FD
Bajaj Finserv FD

Best FD interest rate: आज तक एक कहावत सुनने को मिल रही है, ट्रेडिशनल लोग FD (Fixed deposit) करते है और नए युवा लोग शेयर में पैसा डालते है. दोनों का अपना-अपना फायेदा और नुकसान है. फिर भी FD पर लोग ज्यादा भरोसा करते है. जानीमानी नॉन बैंकिंग कंपनी Bajaj FinServ ने हाल ही में FD पर interest rate में इजाफा किया है.

यह भी पढ़े: LIC का शानदार स्कीम हुआ लांच, मिलेंगे 36,000 रुपया प्रति महिना, LIC एजेंट को कहे ये बात

Bajaj Finserv FD पर  0.40% का व्याज बढ़ाने का फैसला किया है. अब से Bajaj FinServ अधिकतम 8.60% का FD पर व्याज देना शुरू कर दिया है. यह 8.6% का व्याज सिर्फ वरिष्ठ नागरिक को दिया जा रहा है. इसका समय अवधी 44 महीने का है. वहीँ आम ग्राहक के लिए 44 महीने वाले FD के लिए 8.35% का व्याज दे रही है.

इस बढे हुए interest rate का लाभ उठाने के लिए ग्राहक अधिक से अधिक 5 करोड़ रुपया का राशी भी जमा कर सकते है. हालाँकि  Unity Small Finance Bank FD अभी सबसे ज्यादा 9.5% का व्याज दे रही है. आइये जानते है अलग-अलग समय अवधी के लिए Bajaj FinServ कितना व्याज दे रही है.

यह भी पढ़े: FD पर 9.6% का interest rate पाने का लास्ट चांस, घटने वाला है FD व्याज दर, यह बैंक दे रहा है 9.6% का बम्पर व्याज

Bajaj Finserv FD interest rate
Bajaj Finserv FD interest rate

आम ग्राहक के लिए खास समय अवधी वाली FD

  • 15 महीने के लिए फिक्स्ड डिपाजिट करने पर 7.45% का व्याज दर देती है.
  • 18 महीने के लिए 7.4% का व्याज
  • 22 महीने के लिए 7.5% का व्याज
  • 30 महीने के लिए 7.45%
  • 33 महीने वाली FD के लिए 7.75% व्याज
  • 44 के लिए 8.35%

यह भी पढ़े: FD पर मिल रहा 9.71% का तगड़ा Interest Rate, RBI के देख रेख में होता है FD, महिला और वरिष्ठ नागरिक को extra interest

Bajaj FinServ का वरिष्ठ नागरिक के लिए FD स्कीम

  • 15 महीने में 7.7% का interest रेट
  • 18 month – 7.65%
  • 22 महीने के लिए 7.75%
  • 30 महीने – 7.7%
  • 33 month- 8%
  • 44 महिना – 8.6%