Best FD Rate
Best FD Rate

Unity Small Finance Bank Fixed Deposit rate : जब से RBI द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई है तब से लगभग सभी बैंक ने FD (Fixed Deposit) के इंटरेस्ट रेट में भी वृद्धि की है. देश में अभी FD पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट Unity Small Finance Bank दे रहा है. सामान्य नागरिक के लिए यह बैंक 9% तक और वरिष्ठ नागरिक के लिए यह बैंक 9.5% का interest प्रदान कर रहा है.

यह भी पढ़े: FD पर मिल रहा 9.71% का तगड़ा Interest Rate, RBI के देख रेख में होता है FD, महिला और वरिष्ठ नागरिक को extra interest

PNB , HDFC , SBI, ICICI और Axis Bank सबसे ज्यादा interest rate

देश की सभी प्रमुख बैंक जैसे PNB , HDFC , SBI, ICICI और Axis Bank भी Unity Small Finance Bank जितना FD पर व्याज नहीं दे रही है. यह Unity Small Finance Bank 1001 दिन के लिए FD (Fixed Deposit) के लिए आम ग्राहक को कुल 9% Pa का व्याज मुहैया करा रही है वही सीनियर सिटीजन के लिए 1001 दिन के अवधी के लिए कुल 9.5% का interest rate के साथ अपने ग्राहक को आकर्षित कर रही है.

Unity Small Finance Bank कई तरह के FD स्कीम

Unity Small Finance Bank ने कई FD के स्कीम जारी किये है. 501 दिन के अवधी वाले को जनरल कैंडिडेट को 8.75% का व्याज तो सिनिअर सिटीजन को 9.25% का व्याज दे रही है. 3 साल से 5 साल के अवधी वाले को 8.25% का व्याज दर दिया जा रहा है वही वरिष्ठ नागरिक को 8.75% का interest दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े: Organic farming: 30 लाख की नौकरी छोड़ शुरू की जैविक उत्पाद की खेती, आज बन गए है बड़े कारोबारी

Fixed Deposit Scheme


7 – 14 Days 4.50% 4.50%
15 – 45 Days 4.75% 4.75%
46 – 60 Days 5.25% 5.75%
61 – 90 Days 5.50% 6.00%
91 – 164 Days 5.75% 6.25%
165 Days – 6 Months 5.75% 6.25%

Best FD Rate
Best FD Rate

6 Months – 201 Days 8.75% 9.25%
202 – 364 Days 6.75% 7.25%
1 Year 7.35% 7.85%
1 Year 1 day 7.35% 7.85%
1Year 1 day – 500 days 7.35% 7.85%
501 Days 8.75% 9.25%
502 Days – 18 Months 7.35% 7.85%
18 Months – 1000 Days 7.40% 7.90%
1001 Days 9.00% 9.50%
1002 Days – 3 Year 7.65% 8.15%
3 Year – 5 Year 8.25% 8.75%
5 Year – 10 Year 7.00% 7.50%

कई है शर्ते

इस Unity Small Finance Bank में ओपन FD के लिए सबसे पहली शर्त है की ग्राहक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए. 1000 रुपया FD की मिनिमम रकम रखी गई है. अगर आप 2 करोड़ से ज्यादा का FD करना करना चाहते है तो आपको इस Unity Small Finance Bank के ब्रांच विजिट करना होगा.