Overview:
* बहुत जल्द झारखंड के गोड्डा से राजस्थान के दौराई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
* यात्रियों को सीट की नहीं होगी दिक्कत
* इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से बिहार, यूपी के यात्रियों को भी मिलेगा इसका लाभ
भारतीय रेलवे ट्रेनों में बढ़ती भीर को देखते हुए भारत के हर प्रमुख स्टेशन से देश के नामी गामी शहर के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है. भारतीय रेलवे के तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाने का मकसद ट्रेनों में यात्रियों की भीर को नियंत्रण करने के लिए है. आपको बता दे की भारतीय रेलवे ने झारखंड राज्य के गोड्डा स्टेशन से राजस्थान के दोराई तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यहाँ से अब इस स्पेशल ट्रेन की चलने की स्वीकृति भी रेल मंत्रालय ने दे दी है. आपको बता दे की झारखंड राज्य के गोड्डा स्टेशन से राजस्थान के दोराई स्टेशन तक चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का नाम दौराई- गोड्डा- दौराई अजमेर एक्सप्रेस है.
झारखंड राज्य के गोड्डा स्टेशन से राजस्थान के दोराई स्टेशन तक चलने वाली दौराई- गोड्डा- दौराई अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की गाड़ी संख्या 19603 और 19604 है. सबसे पहले ट्रेन संख्या 19603 दौराई- गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में प्रत्येक रविवार के दिन शाम के 3.30 बजे राजस्थान के दौराई स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन सोमवार के रात के साढ़े 10 बजे मे झारखंड के गोडडा स्टेशन पहुंचेगी. वही झारखंड के गोड्डा से वापसी में दौराई आने वाली ट्रेन गोड्डा –दौराई अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन है जिसकी गाड़ी संख्या 19604 है सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 5 बजे गोड्डा स्टेशन से रवाना होकर गुरुवार के दिन शाम के 5.20 मिनट में दौराई स्टेशन पहुंचेगी.
झारखंड राज्य के गोड्डा स्टेशन से राजस्थान के दोराई स्टेशन तक चलने वाली दौराई- गोड्डा- दौराई अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की मुख्य स्टोपिज झारखंड के पौरायाहाट, हंसडीहा,मोहनपूर, देवघर,जेसीडीह, झाझा,क्यूल और उसके बाद बिहार के शेखपूरा, नवादा,तिलैया, गया, डेहरी ओन- सोन,सासाराम,भभूआ रोड फिर उतरप्रदेश के पंडित दीन दयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापूर (प्रयागराज)सुबेदारगंज,फतेहपूर,गोविंदपूरी(कानपूर), ईटावा,टुंडला,अलिगढ़ जक्शन,गाजियाबाद जंक्शन फिर दिल्ली, गुड़गांव,रेवाड़ी ,अटेली,नारनोल,नीम का थाना,रिंन्गांस, फुलेरा, किशनगढ़ और लास्ट में अजमेर जंक्शन पर इस स्पेशल ट्रेन का मुख्य ठहराव है.
झारखंड राज्य से इस स्पेशल ट्रेन के संचालन हो जाने से झारखंड राज्य के सीमांत जिलों को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने में आपसी कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी. वही इस स्पेशल ट्रेन के चलने से झारखंड राज्य के लोगों को सीधे उत्तर भारत और पश्चिम भारत तक बेहतर रेल संपर्क मिल सकेगा. झारखंड राज्य में इस स्पेशल ट्रेन के संचालन हो जाने से केवल यात्री की सुविधाएँ ही आसान नहीं होगी बल्कि झारखंड राज्य के क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों में बहुत तेजी से विकास होगा.