Organic farming: दोस्तों अभी के समय में लोग जहां गांव को छोर कर शहर की ओर जा रहें है. लेकिन कुछ लोग लाखों की नौकरी छोर कर गांव आकर खेती कर रहें है. जिससे उनकी आमदनी करोड़ो में होता है. दोस्तों आज के इस खबर में हम ऐसे ही शक्स के बारे में बात करने वाले है. जो लाखों की नौकरी छोर कर खेती कर रहें है.
दोस्तों आज के इस खबर में हम जिस शक्स के बारे में बात करने वाले है जिनका नाम अजय है जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते थे. जिन्होंने खेती करने के लिए 30 लाख रुपए सालाना वाली नौकरी को छोर दिया. जिसका आज उन्हें खूब फायदा हो रहा है.
आपको बता दे की अजय यूपी के मेरठ से आते हैं. बताया जा रहा है की अजय उस कंपनी बहुत अच्छा पोस्ट पर थे. लेकिन उन्हें हमेशा अपने घर और गांव की याद आती थी. बता दे की अजय कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर थे. जिसके बाद अजय पद से इस्तीफा दे दिए. फिर उन्होंने जैविक उत्पादन शुरु कर दिया जिसके बाद उन्हें हर कदम पर सफलता मिली.