कोरोना के कारण जहां लोग अपने घरों में बंद हैं, वहीं दिल्ली के बांग्ला साहिब गुरुद्वारा अभी भी लोगों की सेवा में लगा हुआ है. दिल्ली की गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी ने किचन की क्षमता बढ़ाते हुए लगभग 40,000 के खाने का इंतज़ाम शुरू किया है. गुरुद्वारा बांग्ला साहिब के इंचार्ज हरबीर सिंह और उनके लोग दिन भर में लगभग 40,000 लोगों की भूख मिटा रहे हैं.

Also read: बिहार के लिए चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

दिन भर यहां 40 लोग खाना बनाते हैं और बाकी 20 लोग इसे बांटने का काम करते हैं. सिख हमेशा से अपने सेवा भाव और परोपकार के लिए जाने जाते हैं और हर आपदा में वो लोगों की मदद के लिए पहुंचे हैं. कोरोना के दौरान भी कठिनाई झेलते हुए ये गुरुद्वारा लोगों के लिए काम कर रहा है.

Also read: बिहार में 1431.36 करोड़ से बनेगी फोरलेन सड़क, इन जिलों से गुजरेगी सड़क

ये तस्वीरें हैं दिल्ली के गुरुद्वारा बांग्ला साहिब के किचन की जो हर दिन कई हज़ार ग़रीब लोगों का पेट भरता है: 

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन

1. 

2 5ebfe18f065ca

2. 

3 5ebfe191e1cd8

3.

4 5ebfe1913d42e

4.

5 5ebfe19335a10

5.

6 5ebfe1915fd2d

6. 

7 5ebfe1936f04c

7.

8 5ebfe192c9694

8.

9 5ebfe1941a1c6

9.

10 5ebfe1949d382

10.

11 5ebfe1939e4ca

11.

Gurudwara Bangla Sahib Kitchen

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.