Hero Xtreme 200S 4V

भारत की प्रमुख टू व्हीलर कंपनी हीरो आज के समय में पुरे देश में एकतरफा राज कर रही है. आज के इस खबर में हम बात करने वाले है हीरो कंपनी की एक बेहतरीन बाइक के बारे में जो कि बिलकुल देसी लुक में मार्केट में लॉन्च हुई है और इस बाइक की इंजन क्षमता 200cc की है. चलिए अब जानते है इस बाइक के फीचर्स के बारे में….

Also read: No Compromise with Safety, these 5 cars offer the best features and are easy on the pocket.

Hero Xtreme 200S 4V
Hero Xtreme 200S 4V

यह भी पढ़े – शोरूम पर उपलब्ध हुई Hero Glamour Canvas, मिलेगी पावरफुल इंजन के साथ कई फीचर्स

Also read: Mahindra’s car records a growth of 88.77%! Nexon becomes number one again

दरअसल हम बात कर रहे है Hero कंपनी के Hero Xtreme 200S 4V के बारे में यह बाइक को मार्केट में चाहने वाले की कोई कमी नहीं है. 158 kg का वजन 13 लीटर की बड़ी साइज़ तेल की टंकी 825 mm सीट हाईट के साथ तीन खुबसूरत कलर में मार्केट में आती है. मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटालिकऔर उसके साथ ही Matt Axis Gray Metallic काफी पोपुलर कलर है.

Also read: Mahindra’s SUV Faces Many Challenges, But Mileage Doesn’t Back Down

साथ ही Hero Xtreme 200S 4V की इंजन 8000 rpm पर 18.8 bhp का अधिकतम पॉवर देता है. और 6500 rpm पर 17.35 Nm की टॉर्क उत्पन्न करती है. अगलर पहिये में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है. और इस बाइक की लम्बाई 2222 mm और चौड़ाई 158 kg एवं हाईट 825 mm का दिया गया है.

Also read: The powerful SUV from Tata is miles ahead of Brezza, not just in looks but also in mileage.

यह भी पढ़े – TVS और Bajaj के कई बाइक्स को धुल चटा रही Hero Xtreme 160R, मिल रही कई वेरिएंट

अगर Hero कंपनी इस बाइक की कीमत ₹ 1,43,121 रुपया है लेकिन आप इस बाइक को EMI के जरिये भी खरीद सकते है. इस बाइक को अगर आप EMI पर खरीदते है तो उसके लिए आपको EMI के रूप में खरीदेंगे तो 4,910 रूपये मासिक EMI के रूप में जमा करने होंगे.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics,...