Hero Xtreme 160R
Hero Xtreme 160R

Hero Xtreme 160R: दिग्गज कंपनी Hero द्वारा हाल ही में एक बाइक लॉन्च किया गया है. जिसका नाम Hero Xtreme 160R है. मार्केट में इस शानदार बाइक को लोगो के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस बाइक का लुक एक दम लाजवाब दिए गए है. साथ ही फीचर्स भी सभी शानदार दिए गए है.

tere
Hero Xtreme 160R

यह भी पढ़े:- Royal Enfield Bikes को चाहने वालों के लिए आई खुशखबरी, जल्दी ही लॉन्च होंगी बहुत से नई Bikes

Hero Xtreme 160R बाइक की कीमत

Hero Xtreme 160R की इस बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत ₹ 1,21,995 रूपए शोरूम प्राइस दिया गया है. साथ ही कंपनी ग्राहकों की सुविधा के लिए EMI की सुविधा भी दिया है जो की मात्र ₹ 4,185 रूपए के प्रति महीने के EMI देकर आप इस बाइक को अपने घर ला सकते है. वही सिर्फ 50 से 60 हजार में ही घर लाए Bajaj, Hero की ये चमचमाती बाइक, देखें पूरी लिस्ट

Hero Xtreme 160R बाइक की इंजन और माइलेज

Hero Xtreme 160R के इस बाइक में 163 cc का तगरा इंजन दिया गया है. जो 8,500rpm पर 15bhp की पीक और 6,500rpm पर 14Nm टॉर्क उत्पन करता है. माइलेज की बात करे तो कंपनी ने दावा किया है. की यह बाइक पुरे 50 kmpl की शानदार माइलेज देगी. साथ ही इस बाइक में 5 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है.

यह भी पढ़े:- Upcoming Hero Bike: आने वाला है Hero Rival Bike, मिलेगी Harley-davidson X440 को कड़ी टक्कर

Hero Xtreme 160R बाइक का वजन और फीचर्स

Hero Xtreme 160R: वजन की बात करे तो इस बाइक का वजन 138.5 kg का दिया गया है. साथ ही 12 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. और 790 mm की सीट की उचाई दिया गया है. Hero Xtreme 160R की यह बाइक पुरे 5 रंगों के साथ लॉन्च हुई है. और भी नए नए फीचर्स जैसे- LED headlamps, LED tail lamp, Alert Driving Score, Vehicle start alert, नए नए फीचर्स दिए गए है.