Hero Xoom 110
Hero Xoom 110

Hero Xoom 110: दोस्तों मशहुर वाहन निर्माता कंपनी hero भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन की बिक्री करने वाला कंपनी में से एक है. जिसके साथ hero कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Hero Xoom को सिर्फ 10,000 के डाउनपेमेंट पर खरीदने का बड़ा ऑफर दिया है.

Hero Xoom 110
Hero Xoom 110

यह भी पढ़े:-Yamaha ने लॉन्च की Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125, मिलेगी 68.75Kmpl की शानदार माईलेज

Hero Xoom 110 स्कूटर की शोरूम कीमत

Hero Xoom 110 की शोरूम कीमत 69,684 रूपए से लेकर 78,517 रूपए तक दिए गए है. किन्तु अगर आपके पास बजट कम है तो कंपनी उनलोगों के लिए इस Hero Xoom 110 स्कूटर को सिर्फ 10,000 रूपए के डाउनपेमेंट पर दे रहा है. इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको बैंक से 73000 रूपए का लोन दिए जाएंगे.

Hero Xoom 110 स्कूटर की EMI प्राइस और इंजन

Hero Xoom 110 का वार्षिक ब्याज की दर  9.35% तक होगा जिसमे आपको 2356 रूपए के प्रति महीने देने होंगे. और यह 2356 रूपए के महीने आपको 3 वर्ष तक देना होगा. आइये जानते है इस Hero Xoom 110 स्कूटर की फीचर्स और माइलेज के बारे में. इस स्कूटर में आपको 110.9 cc का पावरफुल इंजन मिलेगा. जो 8.161 Ps पॉवर और 8.70 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वही एका-एक जमीन पकड़ लिया Honda Activa Scooter की कीमत मात्र ₹18,000 में मिल रही स्कूटर,

यह भी पढ़े:- Top Scooters: बाइक्स को खरीदने छोड़ इन स्कूटरों पर टूट पड़े लोग, बिक्री ने मचा दी तहलका

Hero Xoom 110 स्कूटर की माइलेज और फीचर्स

Hero Xoom 110 स्कूटर पुरे 50 kmpl की शानदार माइलेज देती है. फीचर्स की बात करे तो इस सस्ते स्कूटर में बूट लाइट, i3S प्रौद्योगिकी, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र जैसे नए फीचर्स इस Hero Xoom 110 के स्कूटर में मिल जाएंगे.