Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125
Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125

Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125: दोस्तों Yamaha कंपनी ने हाल फिलहाल में ही भारतीय बाजारों में अपनी Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125 को लॉन्च की है. जो पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलती है. इसलिए Hybrid Scooter को भारतीय लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है.

Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125
Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125

यह भी पढ़े – भारतीय बाजारों में लॉन्च होने वाली है Honda Dio 125, माईलेज और फीचर्स के मामले में होगी TVS Jupiter 125 की बाप

Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125 की शोरूम कीमत

Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125 पांच वैरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें इसकी बेस मॉडल Yamaha Fascino 125 FI Hybrid Drum है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 78,600 रुपए है. वही इस स्कूटर की टॉप मॉडल Yamaha Fascino 125 FI Hybrid SPL Disc है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 91,230 रुपए है.

Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125 की शानदार माईलेज

Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125 में 125cc का BS6 इंजन लगा हुआ है. जो 8.2PS और 10.3NM का टार्क जनरेट करता है. और Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125 की फ्यूल टैंक क्षमता 5.2 लीटर का है. जो एक लीटर पेट्रोल में 68.75Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज देती है.

यह भी पढ़े – Activa 6G H – Smart के लॉन्च होने से हुई पापा की परियों फ़िदा, जानिए इस स्कूटर की खासियत

Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter की तगड़ा फीचर्स

Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter में अनेकों तरह के नए फीचर्स लगा हुआ है. जैसे एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड कट – ऑफ (side stand cut off), अंडर सीट मोबाइल चार्जर (ऑप्शनल), हैलोजन बल हेडलाइट, बल्ब इंडिकेटर इत्यादी. वही यह Hybrid Scooter 9 कलर में उपलब्ध है.

यह भी पढ़े – अब Honda Activa 7G की खैर नहीं बाज़ार में दस्तक देगी Honda Dio स्कूटर, मिलेगी 3 साल की लम्बी वारंटी कीमत जान खरीदने का करेगा मन

साथ ही Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter के अगले टायरों में डिस्क ब्रैक लगा हुआ है. जबकि Hybrid Scooter के पिछले टायरों में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. वही Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter का सीधा मुकाबला Honda Activa 125, Sujuki exces 125 से होगा.