Site icon APANABIHAR

अब Honda Activa 7G की खैर नहीं बाज़ार में दस्तक देगी Honda Dio स्कूटर, मिलेगी 3 साल की लम्बी वारंटी कीमत जान खरीदने का करेगा मन

Honda Dio Scooter

Honda Dio Scooter

Honda Dio: मार्केट में पिछले कई साल से होंडा कंपनी कब्ज़ा जमाए हुए है. Honda कंपनी अपने ग्राहकों के डिमांड के मुताबिक बाज़ार में नई-नई बाइक पेश करती है. इन दिनों साल 2023 में होंडा अपने ही Honda Activa 7G को मार्केट से आउट करने के लिए Honda Dio को लॉन्च किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है.

Honda Dio

यह भी पढ़े – Honda Activa की बिक्री देख माथा पीट रही है बाकी टू-व्हीलर कंपनियां, बिक्री जान आप भी चौक जाएंगे

Honda Dio की 7 वेरिएंट है और सातों वेरिएंट एक से बढ़कर एक है 71 हजार से लेकर 81 हजार तक के सभी के प्राइस है चलिए जानते है सबसे बारे में बारी-बारी से सभी के नाम और उसके प्राइस ध्यान रहे कम्पनी इसे 8% की दर पर EMI पर भी देती है.

Honda Dio के वेरिएंट एवं उसके प्राइस

यह भी पढ़े – Honda Activa 7G मार्केट में तहलका मचाने आ रही है, OLA S1 को देगी कड़ी टक्कर, जान लीजिये फीचर्स और कीमत

Honda Dio के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानिये

Honda Dio की इस स्कूटी की इंजन क्षमता 109.51 cc की है. यह माइलेज भी शानदार देती है अच्छे सड़कों पर 50kmpl से अधिक की माइलेज देती है. वही यह हल्का भी है इसका कुल वजन मात्र 105 kg की है. और सीट हाईट 650 mm की है. 5.3 लीटर की इसकी तेल टंकी है.

7.65 bhp की पॉवर के साथ 9 Nm की होंडा डीओ की यह बाइक अधिकतम Torque उत्पन्न करती है. Honda Dio के इस बाइक में आपको 3 साल की लम्बी वारंटी मिलेगी. इस बाइक के दोनों पहिये आगे-और पीछे के पहिये में ड्रम ब्रेक लगा हुआ है. और साथ ही स्टैण्डर्ड वारंटी 36000km की दी जाती है.

यह भी पढ़े – मात्र ₹17,000 की कीमत मे Jio लॉन्च करने वाली है Jio Electric Scooter, मार्केट से गायब हो जाएगी Honda Activa

जानिये Honda Dio के कीमत और EMI प्राइस

दोस्तों अगर हम Honda के इस गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत ₹ 71,502 रूपये है. वहीँ EMI पर आप इसे मात्र Rs. 2,453 रूपये के मासिक क़िस्त पर खरीद सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप मूल रूप से कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट https://www.honda2wheelersindia.com/ पर विजिट कर सकते है या टोल फ्री नंबर 124229091119 पर संपर्क कर सकते है.

Exit mobile version