दोस्तों अगर आप भी बिहार से दिल्ली जाने का प्लान बना रहें है तो यह आपके लिए बहुत ही ख़ुशी की खबर है. जो की रेलवे यात्रियों के भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. जो की ट्रेन बिहार से खुलने वाला है.

आपको बता दे की समस्तीपुर जंक्शन होकर उज्जैन, बांद्रा और नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है. जो की जयनगर-उज्जैन स्पेशल, बरौनी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल, सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित, जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल शामिल है.

इतना ही नही दोस्तों इसमें दानापुर-उधना एसी स्पेशल, मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल, पटना-रतलाम स्पेशल, पटना-सूरत स्पेशल, भागलपुर-सूरत स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन हो रहा है. तो चलिए जानते है कौन से ट्रेन कहां से खुलेगी.

दिनांकट्रेन नामट्रेन नंबरसमय सारणीमार्ग
29 अप्रैलपटना-रतलाम स्पेशल09050पटना से दोपहर 02:00 बजेआरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते दूसरे दिन रात्रि 08:30 बजे रतलाम
2 मईपटना-सूरत एसी स्पेशल ट्रेन09094पटना से दोपहर 02:00 बजेआरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन रात्रि 03:30 बज सूरत पहुंचेगी
29 अप्रैलभागलपुर-सूरत स्पेशल ट्रेन09038भागलपुर से सुबह 05:00 बजेपटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन संध्या 04:30 बजे पालधी पहुंचेगी
29 अप्रैलजयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन09040जयनगर से संध्या 06:00 बजेसमस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते एक मई को रात्रि 01:00 बजे उज्जैन पहुंचेगी
30 अप्रैलजयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन09002जयनगर से सुबह 06:00 बजेदरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 03:00 बजे उज्जैन पहुंचेगी
29 अप्रैलबरौनी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन09044बरौनी से रात्रि 11:00 बजेसमस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज के रास्ते दूसरे दिन बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी
29 अप्रैलसहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन04037सहरसा से सुबह 07:00 बजे समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 07:00 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.