blank 18 3

न्यूज़ीलैंड से दिल ख़ुश करने वाली ख़बर आई है. यहां की पुलिस का हिस्सा बनने वाली पहली भारतीय महिला हैं मनदीप कौर. इस उपलब्धि तक पहुंचने की उनकी कहानी काफ़ी प्रेरणादायक है

First Woman Police Officer in New Zealand Police NZ Herald

मनदीप का जन्म पंजाब के कमालू गांव में हुआ, उसके कुछ समय बाद वो चंडीगढ़ आ गई. यहीं उनकी शादी हुई, बच्चे हुए और फिर वो 1996 में वो ऑस्ट्रेलिया शिफ़्ट हो गईं. ऑस्ट्रेलिया जा कर उन्होंने पढ़ाई की और यहीं से न्यूज़ीलैंड पहुंच गईं

नए देश पहुंच कर घर चलाने के लिए पेट्रोल पंप पर काम करती थी. उन्होंने सेल्स में भी काम किया. इसी बीच लोगों के घर जा कर सामान बेचने का काम भी किया. उनकी अंग्रेज़ी बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने कोशिश जारी रखी

Mandeep NZ Herald

फिर 1999 में उन्होंने टैक्सी चलानी शुरू की. काम करते हुए वो YMCA के वीमेन हॉस्टल में रहती थी. यहां नाईट शिफ़्ट में उनकी मुलाक़ात एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी से हुई, जो वहां रिसेप्शनिस्ट का काम करते थे
मनदीप उनसे बहुत प्रभावित हुई. उनकी आंखों में पुलिस में जाने की चमक थी. इस शख़्स का नाम जॉन पेग्लर था

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.