Yamaha RD350
Yamaha RD350

Yamaha RD350: दोस्तों पिछले कई सालों से Royal Enfield Bullet बाइक को लोगों का मनपसंद बाइक माना जाता है. लेकिन आज के इस न्यूज़ में हम Yamaha RD350 बाइक की बाड़े में बताने जा रहे है. जो अपनी 350cc की तगड़ा इंजन से Royal Enfield Bullet बाइक को भी कड़ी टक्कर दे सकती है.

 Yamaha RD350
Yamaha RD350

यह भी पढ़े – TVS और Bajaj के कई बाइक्स को धुल चटा रही Hero Xtreme 160R, मिल रही कई वेरिएंट

हालाकिं Yamaha कंपनी ने हाल फ़िलहाल में ही जापान में RZ350 और RZ250 को लॉन्च किया था. कंपनी इस बाइक को बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में भी पेश कर सकती है. वर्तमान में Yamaha कंपनी भारतीय बाजारों में Yamaha RD350 बाइक की शानदार लुक, इंजन और फीचर्स पर काम कर रही है.

Yamaha RD350 बाइक की तगड़ा इंजन

जानकारों की माने तो Yamaha RD350 बाइक में 350cc का BS6 एयर कुल्ड इंजन दी जा सकती है. जो 40 bhp का पावर जनरेट करेगा. साथ ही इस बाइक को  6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा. वही भारत में Yamaha RD350 बाइक का सीधा मुकाबला Bajaj-Triumph और Hero-Harley बाइक्स से होगा.

यह भी पढ़े – नए अवतार में आने वाली है Honda Shine 125, देगी 123.94cc की तगड़ा इंजन

Yamaha RD350 बाइक की एडवांस फीचर्स

Yamaha RD350 बाइक में कुछ शानदार फीचर्स भी दी जा सकती है. जैसे में एलईडी हेडलैंप (LED headlamp), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (digital instrument console), डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच इत्यादी.