Site icon APANABIHAR

नए अवतार में आने वाली है Honda Shine 125, देगी 123.94cc की तगड़ा इंजन

Honda Shine 125

Honda Shine 125

Honda Shine 125: Honda भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बाइक सेल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. हालाकिं Honda बहुत ही जल्द अपनी Honda Shine 125 बाइक को नए अवतार में भारतीय बाजारों में पेश करने वाली है. जिसकी तैयारी कंपनी कर रही है.

Honda Shine 125

यह भी पढ़े – सिर्फ 50 से 60 हजार में ही घर लाए Bajaj, Hero की ये चमचमाती बाइक, देखें पूरी लिस्ट

Honda Shine 125 बाइक की शोरूम कीमत

Honda Shine 125 को अपडेट करने के बाद इसकी कीमत में भी कुछ बढ़ोतरी हो सकती है. यानि की इसकी शोरूम कीमत 85,000 रूपए हो सकती है. जो एमी पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को EMI पर लेते हो तो आपको सबसे कम ब्याज की दर से 2,641 रूपए की मासिक आय देने होंगे.

Honda Shine 125 बाइक की तगड़ा इंजन

हालाकिं कंपनी ने इसकी इंजन की अपडेट होने की खबरे नहीं बताई है. लेकिन वर्तमान Honda Shine 125 बाइक में 123.94cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 10.74 PS और 11 NM का टार्क जनरेट करती है. वही Honda Shine 125 बाइक की सैफ्टी के लिए डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और ड्रम रियर ब्रेक्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़े – मात्र 10 हजार में घर ले जाए Bajaj CT110X, देती है 70Kmpl की शानदार माईलेज

Honda Shine 125 बाइक की शानदार फीचर्स

Honda Shine 125 बाइक को अपडेट करने के बाद इसमे कुछ नए फीचर्स भी दी जा सकती है. जैसे कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, ईएसपी टेक्नोलॉजी, डीसी हेडलैंप, साइड स्टैंडर्ड इंजन कट ऑफ (Side Standard Engine Cut Off), सीबीएस के साथ इक्वलाइज़र, बोल्ड फ्रंट वाइज़र, न्यू एरो टाइप फ्यूल कैप इत्यादी.

Exit mobile version