Petrol Pump Kiase Khole
Petrol Pump Kiase Khole

पेट्रोल पंप कैसे खोले: अभी के समय में हर लोगों के घर में बाइक और कार है.और सभी लोगों को डीजल और पेट्रोल की जरूरत होती है. oऔर हर गली के सभी चौक चौराहे पर पेट्रोल-डीजल की जरूरत है. लेकिन आप देखते होंगे की अभी भी भारत में कुछ ऐसे जगह है जहाँ लोगों को पेट्रोल डलवाने के लिए कई किलोमीटर की सफर तय करनी होती है.

Also read: आज कम दामों पर सोना-चांदी खरीदने का बढ़िया मौका, जाने ताजा रेट

ytuytjh
Petrol Pump

यह भी पढ़े – Voltas AC: 2 दिन के बारिश में ही सातवें आसमान से गिरा AC का दाम, मिल रहा 50% का भारी छुट जल्दी करें

Also read: सूरत से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने किराया व टाइमिंग

लेकिन आज के इस खबर में हम बात करने वाले है अगर आप चाहे तो कैसे अपने घर के आस-पास यह कहीं भी अपने सड़क किनारे वाले जमीन पर पेट्रोल-पंप खोल सकते है. चलिए जानते है की कितना कमीशन मिलता है पेट्रोल-पंप खोलने में और क्या होती है इससे फायदा.

Also read: बिहार से दिल्ली के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जाने किराया व रुट

बिजनस का अच्छा साधन है पेट्रोल-पंप

इन दिनों बाइक और कार के साथ-साथ कई वाहन की बिक्री भी काफी तेजी से हो रही है. जिससे देश के कोने-कोने पे पेट्रोल-पंप की डिमांड काफी बढ़ गई है. और सभी कम्पनी पेट्रोल पंप खोलवाने पर काफी ध्यान दे रही है. अगर आपके मन में ऐसा ख्याल आ रहा है तो यह बिजनस आप कर सकते है आपके लिए काफी फायदेमंद साबित यह हो सकती है.

Also read: दरभंगा को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जाने कहां तक चलेगी ट्रेन

यह भी पढ़े – GST से आम लोगों को मिली बड़ी राहत: सस्ता हुआ इलेक्ट्रॉनिक समान, मोबाइल, TV, लैपटॉप, AC, फ्रिज पर मिलेंगे भारी छुट!

पंप खोलने की उम्र सीमा

सबसे पहले पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको लाइसेंस बनबाना होगा. उसके लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए और आप भारत का नागरिक है तभी पेट्रोल पंप खोल सकते है. साथ ही एजुकेशन के मामले में 12वीं पास होना जरूरी है.और उसके बाद आपको पैसे भी निवेश करनी होगी.

यह भी पढ़े – Amazon पर चल रही बंपर ऑफर आधे से भी कम कीमत में मिल रही है प्रोडक्ट 74 हजार की लैपटॉप मात्र 14 हज़ार में

पंप खोलने में कितना लगता है पैसा

अगर दोस्तों आपके पास सब योग्यता है आप 21 साल से ऊपर की भी है और आप 12वीं पास भी है उसके बाद निवेश करने के लिए आपके पास कम से कम 15 लाख रुपया होना चाहिए. और पंप खोलने के लिए खुद की जमीन है अगर नहीं है तो अलग से भूमि के लिए आपके पास पैसे होने चाहिए.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.