Yamaha RX100
Yamaha RX100

Yamaha RX100 भारत में 90 के दसक में सभी युवाओ के दिल पर राज करती थी. Yamaha RX100 की पुरानी बाइक को आज भी resale में अच्छे दामो में बेचा जाता है. लेकिन अब Yamaha कम्पनी फिर से यह बाइक लॉन्च करने का प्लान बना रही है. कुछ बदलाव के साथ Yamaha RX100 फिर से लांच होने वाला है.

यह भी पढ़े: ग्राहकों को लगा झटका, महंगा हो गया Hero Splendor Plus और Passion Pro, 3 जुलाई से पहले खरीद लें

Yamaha India के चेयरमैन की जानकारी

ईशिन चिहाना जो Yamaha India के चेयरमैन है उन्होंने बीते दिन कहा है की Yamaha RX100 पूरी दुनिया में एक प्रसिद्द गाड़ी है. ऐसे में Yamaha इस बाइक को फिर से लांच करना चाहती है. उन्होंने कहा की Yamaha RX100 खास कर युवाओ की पहली पसंद थी. आगे उन्होंने ने कहा की इस स्टाइलिश बाइक को एक नए नाम से लांच किया जायेगा.

Yamaha RX100 में होगा 200 cc का इंजन

पुराना वाला Yamaha RX100 काफी स्टाइलिश गाड़ी थी. इसका साउंड आज से अभी बाइक से बेहतर थी. साथ ही वजन में हल्का भी था और रोड ग्रिप भी शानदार था. चिहाना ने कहा की वो एक शानदार मॉडल है. अगर हम इसके फिर से मार्किट में उतारते भी है तो इसे 200 cc के इंजन में बनाना होगा.

यह भी पढ़े: मार्केट में तहलका मचाने आ रही है स्टाइलिश लुक वाली MX Moto MX9 EV, टीजर आई सामने

imageaa
Yamaha RX100

Yamaha RX100 कब होगी लांच

क्योकि बेहतर पिकअप के लिए चार स्ट्रोक वाली गाड़ी में 150cc के इंजन में वो वाली साउंड और पॉवर जेनरेट नहीं कर पायेगा. Yamaha company फ़िलहाल RX100 पर काम शुरू कर चुकी है. उम्मीद यही जताई जा रही है की यह Yamaha RX100 साल 2026 में लांच की जा सकती है. साल 2023 में Yamaha ने कई सारी स्कूटर को अपडेट किया है जिसमे 2023 Yamaha Aerox 155 और Yamaha fascino 125 प्रमुख है.

यह भी पढ़े: BAJAJ ने लॉन्च किया भारत की पहली और सबसे सस्ती 110cc की ABS बाइक, मिलेगा जबरदस्त फीचर्स

Yamaha RX100 की कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट की माने तो Yamaha RX100 की शुरुआती कीमत लगभग एक लाख रूपये हो सकती है. इसके सबसे पहले एक ही वैरिएंट Yamaha RX100 STD मार्केट में लांच किया जायेगा. हालाँकि कीमत और वैरिएंट को लेकर Yamaha India के तरफ से किसी तरह की ऑफिसियल पुष्टि नहीं की गई है.