Yamaha ने अपने दो स्कूटर को नए वेरिएंट में किया लॉन्च, जाने फीचर्स और बहुत कुछ

देश में इस समय काफी ज्यादा मात्रा में स्कूटर की डिमांड है. जिसको देख कर स्कूटर बनाने वाली कंपनिया भी मार्केट में नए नए स्कूटर को उतार रही है. आज के इस खबर में बात करने वाले है बहुत ही फेमस यामाहा के एक स्कूटर के बारे में जो बेहद ही खास है.

आपको बता दे की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने मार्केट में बिकने वाले अपने दो स्कूटर को अपडेटेड वेरिएंट को बाजार में उतार दिया है. जिससे ग्राहकों में काफी खुसी देखने को मिल रही है. बता दे की यामाहा ने जिस स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया है. उसका नाम यामाहा फैसिनो 125 और यामाहा रे-जेडआर है.

जानकारों की माने तो यामाहा के इस स्कूटर का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा जैसे स्कूटरों से ही रही है. इससे पता चलता है की ये कितना पावरफुल है. खास बात यह है की इसकी कीमत यानी की जेडआर 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर की कीमत 82,730 रुपये से 93,530 रुपये (एक्स-शोरूम) है.