blank 24 24

हमारे देश में अक्सर लोग इस बात पर विश्वास करते हैं कि अगर माता-पिता का दौलत हो तो ही कोई बच्चा सक्सेस हो सकता है।

Also read: मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने किराया

कुछ हद तक यह बात तो सही है “अगर पेड़ का जड़ मजबूत होगा तो तना भी मजबूत ही होगा।” लेकिन एक सच यह भी है कि हर किसी को यह मजबूत जड़ विरासत में नहीं मिलती।

Also read: इस ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट, बिहार से पश्चिम बंगाल व कर्नाटक के लिए चलेगी ट्रेन

अच्छी बात यह है कि हमारे देश के युवा अपने दम पर भी ख़ुद को इस काबिल बना लेते हैं कि आने वाले युवा पीढ़ी को इनका उदाहरण दिया जाता है।

Also read: बिहार के लिए चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

आज की यह कहानी एक ऐसे शख्स की है जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में बहुत ही संघर्ष किया है और आज के समय में 5 सौ करोड़ का कारोबार स्थापित कर चुके हैं। अब करीब 5 हज़ार के लोगों को रोजगार दे रहें।

Also read: मुजफ्फरपुर और सहरसा से भी चल सकती है वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट व किराया

सफलता के पीछे की कहानी कुछ इस कदर है कि इनके पिता मोची थे और मां जीवन-यापन के लिए देहाड़ी मजदूरी किया करती थी। तो आईये पढतें हैं इनकी सक्सेस स्टोरी

हमारे समाज में जातिवाद बहुत ज्यादा है। आय दिन लोग इसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा और मन मुटाव कर लेतें हैं। हिन्दू मुस्लिम को गलत बोलतें है और मुस्लिम हिन्दू को।

ऐसे ही बड़े कास्ट के लोग छोटे कास्ट को और छोटे कास्ट के लोग बड़े कास्ट को गलत ठहराते हैं। लेकिन जो इन रूढ़िवादी बातों और भेदभाव को पीछे छोड़ता है वही आगे बढ़ता है।

अशोक खाड़े (Ashok Khade) उनमें से ही एक हैं। इनका का जन्म Maharastra के एक गांव में हुआ।

इनकी मां दिहाड़ी मजदूरी किया करतीं थी और पिता मोची का कार्य किया करतें थे।

एक विशेषता इनमें थी कि इनका परिवार शिक्षा के महत्व को जानता था, जो इन्हें आगे लेकर गया और सफल होकर सबके लिए मिसाल बनें।

बिहार की ताज़ा खबरे मोबाइल पर पाने का लिए निचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/DQEuT9MDzlKCy9tsxfs9aI

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.