326139fd ac8d 482a b32d a360b6a37d59 1

यूपी के राय बरेली में चने बेचते एक 98 वर्षीय बुज़ुर्ग के वीडियो ने सभी को सोच में डाल दिया, ख़ास कर उन नौजवानों को, जो संसाधन होते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन

इस उम्र में चने बेच रहे बुज़ुर्ग को हाल ही में जिला प्रशासन ने आत्मनिर्भर बताते हुए ईनाम देने की घोषणा की

Also read: बिहार में 1431.36 करोड़ से बनेगी फोरलेन सड़क, इन जिलों से गुजरेगी सड़क

हरचंदपुर के रहने वाले विजय पाल सिंह के दो बेटे हैं, दोनों की अच्छा कमाते हैं. इसके बावजूद उन्हें इस उम्र में चने बेच कर कमाई करते हैं

Also read: बिहार के लिए चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

जब उनसे पूछा गया कि वो बच्चों से मदद क्यों नहीं लेते तो उनका जवाब था कि वो किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते

काम करने से वो फ़िट महसूस करते हैं जबकि घर पर रहते हुए उन्हें अच्छा नहीं लगता

हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और मुख्यमंत्री तक पहुंची. CM ऑफ़िस के आदेश पर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने विजय पाल को अपने ऑफ़िस में बुलाया और शाबाशी दी

साथ ही उन्हें 11000 रुपये, एक लाठी, शॉल और पात्र गृहस्ती राशन कार्ड भी दिया

ये वीडियो अपने आप में कई लोगों के लिए प्रेरणा है

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.