apanabihar.com 8

दोस्तों रेलवे एक ऐसी यातायात की साधन है जिसे हर लोग उपयोग करते है बता दे कि ट्रेन से पुरे देश में रोज लाखों लोग यात्रा करते है | भारतीय रेलवे का यात्रा बहुत ही सुविधाजनक और सुखमय माना जाता है. लेकिन इसी बीच खबर आ रही है की लखनऊ मंडल के अकबरपुर-गोशाईगंज स्टेशनों के बीच दोहरीकरण को लेकर प्रीएनआइ/एनआइ काम होना है. आपको बता दे की इससे चार अगस्त तक अलग-अलग तिथियों में ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी. खास बात यह है की इनमें कोटा-पटना सहित 27 ट्रेनें शामिल हैं. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

  • इन ट्रेनों का बदला गया रूट
    28, 29 व 31 जुलाई व 04 अगस्त को 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस, 29 जुलाई को 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस,30 जुलाई को 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस लखनऊसुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेंगी.
  • चार अगस्त तक 13009 हावड़ा-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस मार्ग वाराणसी-जंघई-फाफामऊउंचाहार-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलेंगी.
  • 13010ऋषिकेश-हावड़ा दून, 13308 फिरोजपुर- धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस मार्ग लखनऊरायबरेली-उंचाहार- फाफामउजंघई-वाराणसी के रास्ते चलेंगी.
  • 27 जुलाई, 01 व 03 अगस्त को 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस, एक अगस्त को 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, 27 जुलाई व 03 अगस्त को 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़लखनऊ के रास्ते चलेगी.
  • 27 व 29 जुलाई व 03 अगस्त को 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस, 29 जुलाई को 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 30 जुलाई को 15667 गांधीधामकामाख्या एक्सप्रेस लखनऊप्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी.
  • 28 जुलाई व 04 अगस्त को 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस वाराणसी- सुलतानपुर-लखनऊ, 27 जुलाई व 03 अगस्त को 14018 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 27, 29 व 31 जुलाई, 02 व 03 अगस्त को 13483 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस जफराबाद-सुलतानपुर- लखनऊ, 28, 29 व 31 जुलाई, 02 व 04 अगस्त को 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 02 अगस्त को 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस मऊ-गोरखपुर-गोंडा, 27 जुलाई व 03 अगस्त को 13510 गोंडा- आसनसोल एक्सप्रेस गोंडा- गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलेगी.
  • 29 व 31 जुलाई, 02 अगस्त को 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, 29 व 31 31 जुलाई, 02 व 05 अगस्त को 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल, 01 अगस्त को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलेगी.
  • 28 जुलाई, 01, 02 व 04 अगस्त को गरीब नवाज एक्सप्रेस, 27, 29 व 31 जुलाई ,29 जुलाई को 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल बाराबंकी-गोरखपुरछपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.