सोन नदी पर बहुत जल्द बनकर तैयार होगी एक और पुल 100 किलोमीटर का दुरी हो जायेगी मात्र 20 किलोमीटर

दोस्तों बिहार में स्थित सोन नदी है | पर एक और पुल का निर्माण शुरू हो गई है आपको बता दे कि इससे पहले इस नदी पर पांच पुल पूर्ण रूप से चालू है उस पार लोगों का आवागमन हो रहा है | अब इस पूल पर भी जैसे ही मानसून यानि की वर्षा का समय समाप्त होता है वैसे ही निर्मंकरी शुरू कर दिया जाएगा |

इस पुल के निर्माण हो जाने से लोगों को मिलेंगे लाभ जाम से मिलेगी निजात सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूल के निर्माण हो जाने से 120 किलोमीटर की दुरी मात्र 20 किलोमीटर रह जाएगी | आप इसे आसान भाषा में ऐसे समझिये जिस जगह पर जाने के लिए लोगों को पहले 120 किलोमीटर के चक्कर काटने पड़ते थे अब वहां पर लोग मात्र 20 किलोमीटर का सफ़र करके ही पँहुच पायेंगे |

कब से होगा निर्माणकार्य शुरू :

स पूल के निर्माण कार्य के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक अगले एक दो महीने यानी कि सितम्बर से उम्मीद है की काम शुरूं कर दी जायेगी | तब तक बरसात भी खत्म हो जायेगी | वहीँ अभी जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है | और यह कम छतीसगढ़ एजेंसी को दिया गया है |