बिहार : स्कूल का निरीक्षण करने पंहुचे DM साहब बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाए खाना

बिहार में शिक्षा का की हाल है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है | लेकिन अब बिहार के सरकारी स्कूल का हाल भी धीरे-धीरे सुधर रहा है | अभी सोशल मीडिया का दौर चल रहा है कुछ भी चीजे होती है लोग उसे सोशल मीडिया पर डाल देते है जीसके परिणाम सवरूप वो चीजे पूरा वायरल होती है और सभी लोगों के पास पँहुच जाती है |

दरअसल कुछ ऐसा ही बिहार के गोपालगंज जिले से निकल कर सामने आ रहा है जहाँ के डीएम साहब का कारनामा देख सभी लोग आश्चर्यचकित है | वाक्य में डीएम साहब का काम बहुत ही शानदार है जो काबिले तारीफ़ है | आईये जानते है आखिर क्या बात है जो कुछ दिनों से गोपाल गंज के जिलाधिकारी चर्चा में बने हुए है |

दरअसल हम बात कर रहे है बिहार के गोपालगंज किले की जहाँ के वर्तमान डीएम नवल्किशोरे चौधरी है जिन्होंने हाल ही में एक स्कूल का निरिक्षण करने निकले इसी क्रम में जिलाधिकारी गोपालगंज के ही एक मध्य विद्यालय पंहुचे वहां पंहुचकर उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया |

क्लास में गए बच्चे से सवाल-जवाब किये इतना ही नहीं उन्होंने चौक और डस्टर लेकर बच्चों को पढाना भी शुरू किये इतना ही नहीं ये सभी होने के बाद उन्होंने मध्याह्न भोजन का बी निरिक्षण किये | बच्चों के साथ बैठकर साथ में जमीन पर खाना भी खाया | अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है | और सब लोग गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोरे चौधरी को बहुत तारीफ़ कर रहे है |