apanabihar 4 44

बिहार में मेट्रो ट्रेन शुरू करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लगातार सिफारिश की जा रही है ताकि बिहार के लोगों को जल्द से जल्द मेट्रो सेवा का लाभ मिल सके। इस बीच बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने भारत के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से एक शानदार आग्रह किया है। अगर इस पर अमल होता है तो सभी बिहारवासियों के लिए बहुत बड़ा तोहफ़ा होगा।

Also read: Railway Minister showed special track made for bullet train, know what will be its speed

बिहार की किस्मत लगता है बदलने वाली है |कियुकी बिहार में बुलेट ट्रेन की सिफारिश रेल मंत्री से किया गया है | बिहार से दिल्ली तक का सफर लोगों के लिए आसान हो और लोग आसानी से बिहार से दिल्ली जा सके | बुलेट ट्रेन प्रस्ताव वाराणसी कि प्रस्ताव मान ली गई है | उसी में सिफारिश की जा रही है कि बिहार की भी आग्रह माननीय मंत्री मान ले |

Also read: Big announcement of Railways, more than 30 trains will run for the convenience of passengers and the number of coaches will also be increased.

अगर इस प्रस्ताव पर मंत्रालय के द्वारा बेहतर जवाब मिलता है तो बिहार से दिल्ली जाना बहुत ही आसान हो जाएगा इसके साथ साथ आने जाने वाले यात्रियों को वित्तीय रूप से भी फ़ायदा मिलेगा और समय की भी बड़ी बचत होगी।

Also read: Good news for the people of Bihar, special train between Chhapra-Anand Vihar

Also read: The first bullet train will be launched in India on this day, Ashwini Vaishnav told the plan

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.