AddText 01 27 05.51.35

आज हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जो अपनी 24 लाख रुपये की मोटी रकम वाली नौकरी को छोड़ जैविक खेती को अपनाए और आज खेती से 2 करोड़ रुपये का लाभ वह हर साल कमा रहे हैं।

आइए जानते हैं उनके और उनकी उन्नत कृषि के बारे में।

सचिन काले

सचिन काले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से संबंध रखते हैं। उन्होंने अपनी कॉपरेट्स की मोटी रकम वाली नौकरी को छोड़ खेती को अपनाया और उसमें सफलता भी हासिल की।

प्रारंभिक दौर में लोगों ने उन्हें बहुत भला-बुरा कहा कि इतनी अच्छी नौकरी को छोड़ तुम खेती क्यों अपना रहे हो। फिर भी उन्होंने किसी की नहीं सुनी क्योंकि उन्हें एक अलग मुकाम हासिल करना था।

वह जो कॉर्पोरेट्स की किया करते तो उससे मात्र 24 लाख ही कमाते लेकिन आज वह अपनी खेती से उससे कई गुना अधिक दो करोड़ रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं।

पुणे में भी किया है कार्य

उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण कर अपनी पहली नौकरी 2003 में की जो कि नागपुर में हुआ। आगे यह पुणे जॉब के लिए गए।

वहां उनका सालाना आय 12 लाख रुपये हुआ। छुट्टियों में जब वह अपने घर आते तो अपने दादाजी के पास ज्यादा वक्त दिया करते।

उनके दादाजी यह हमेशा कहते थे कि अपने जीवन में मिले समय का उपयोग लोंगो की भलाई के लिए करो तब देखो कैसे जिंदगी रमणीय लगती है।

20210127 174823

ऊब गए थे शहरी जिंदगी से

आगे यह 24 लाख रुपये कमाने लगे और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने लगे लेकिन वह इस शहरी जिंदगी से ऊब चुके थे और अपने दादाजी की बातों को याद करते।

तब उनके मन में कुछ अलग करने का ख्याल आता। उन्होंने काफी सोंचा और यह निश्चय किया कि मैं अब अपने घर जाऊंगा।

2014 में आए अपने घर

20210127 174809

वर्ष 2014 में उन्होंने यह निश्चय किया कि घर जाऊंगा और अपनी नौकरी छोड़ घर आए। इस बात से सभी को बहुत आश्चर्य भी हुआ।

उनके पिता ने यह कहा कि सचिन तुम हमारी फैमिली बिजनेस को अपनाओ और यही कार्य करो।

लेकिन उनका मन तो विशेष करने का था। उन्होंने अपने गांव में खेती करने का निश्चय किया और पिता को भी हां बोला।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.