Bihar Special Train: अब राजगीर के लोगों को पटना जाकर अहमदाबाद के लिए ट्रेन नहीं होगी पकरनी क्योकिं भारतीय रेलवे अब राजगीर से अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की है जो राजगीर के यात्रियों को काफी आराम से राजगीर से अहमदाबाद तक पहुंचाएंगे. आपको बता दे की पहली बार राजगीर से अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हुई है.
राजगीर से अहमदाबाद के लिए चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन सबसे पहले राजगीर से पटना के लिए अजीमाबाद एक्सप्रेस से शुरू हुई है जिसकी ट्रेन संख्या 03203 और 03204 है. पटना पहुँचने के बाद अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 12947 और 12948 बनकर अहमदाबाद के लिए प्रस्थान होगी. आपको बता दे की राजगीर से अहमदाबाद के लिए इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन अभी से लेकर 30 जुलाई 2025 तक की जाएगी.
राजगीर से पटना के बिच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन को नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार और राजगीर के विधायक कौशल किशोर ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये थे. राजगीर से पटना के लिए यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में हर बुधवार और शुक्रवार के दिन रात के 08 बजे खुलकर बिहार शरीफ, बख्तियारपुर और फतुहा होते हुए रात्रि के 11 बजकर 10 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी.
फिर पटना से रात्रि 11 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद के लिए गाड़ी संख्या 12947 और 129478 बनकर खुलेगी जो रास्ते में दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, विंध्याचल, प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, आगरा फोर्ट, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, छायापुरी और नडियाल जंक्शन होते हुए अगली सुबह 03 बजकर 50 मिनट पर अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी. आपको दे की इस स्पेशल ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस अहमदाबाद में किया जाएगा.