Water Metro In Patna: बिहार की राजधानी पटना में अब बहुत जल्द पटना वाटर मेट्रो का परिचालन शुरू कर दी जाएगी. आपको बता दे की भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना वाटर मेट्रो एक खास ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसलिए पटना में पटना वाटर मेट्रो का उध्गाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसी साल किया जायेगा.
राजधानी पटना में ये वाटर मेट्रो उतर बिहार को पटना मेट्रो के NIT स्टेशन से जोड़ने वाली है. पटना वाटर मेट्रो बिहार में गंगा नदी को नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल जलमार्गों से जोड़ने वाला है. पटना वाटर मेट्रो में लगभग 100 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. हालांकि 50 यात्रियों के ही पटना वाटर मेट्रो में बैठने की जगह होगी. जबकि 50 यात्री खड़े होकर पटना वाटर मेट्रो में आसानी से सफर करेंगे.
पटना वाटर मेट्रो के किराया दिल्ली मेट्रो से भी काफी कम होगा. आपको बता दे की पटना वाटर मेट्रो का किराया 20 से 40 रुपए रहेगा. हालाकिं अभी दिल्ली मेट्रो का अधिकतम किराया 60 रुपए है. मगर बिहार की राजधानी पटना में पटना वॉटर मेट्रो का अधिकतम किराया 40 रुपए ही होगा. पटना में वॉटर मेट्रो की योजना की शुरुआत पटना के गंगा नदी से चलाकर होगी.
पटना में वॉटर मेट्रो के परिचालन हेतु कुछ दिन पहले केरल की कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड की तीन अधिकारी पटना कर करीब चार दिन तक वाटर मेट्रो के प्रोजेक्ट पर काम किया. इस दौरान अधिकारी ने पटना के आसपास के कई नदियों का सर्वे किया है. जिनमें उतर बिहार के गंडक, सोनपुर, हाजीपुर, कोनहरा, दानापुर, दीघा, बिदुपुर, गायघाट और पहलेजा घाट जैसे जल क्षेत्र शामिल हैं.