Patna Pink Bus Fare: पटना महिलाओं को विशेष सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी तौहफा दी है. आपको बता दे की पटनावासियों को इस बड़ी तौहफा में पिंक बसों का सौगात मिली है जो केवल महिलाओं के लिए पटना के 5 रूटों से चलेगी. इन सभी जगह के पिंक बसों में कंडेक्टर भी महिला होगी.
बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले हप्ते के शुक्रवार दिन को बिहार में कुल 20 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाई थी जिनमें से 5 पिंक बस को पटना के 5 रूट से चलाई जा रही हैं. जबकि बाकि के 15 पिंक बस को पटना के आलावा बिहार के 5 और जिलों से चलाई जा रही है.
पटना के इन 5 रूटों पर चल रही है पिंक बस
- पटना के गांधी मैदान से बाबा चौक तक
- पटना के गांधी मैदान से कुर्जी तक
- पटना के एनआईटी पटना से कंकड़बाग ऑटो स्टैंड
- पटना के कारगिल चौक से दानापुर तक
- पटना के कारगिल चौक से एम्स तक
जानकारी के लिए आपको बता दे की जिस दिन पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिंक बस का हरी झंडी दिखाई थी उस दिन ही पटना में 250 से अधिक महिला यात्रियों ने पिंक बस में सफर करके अपनी शानदार प्रतिगा दी है. पटना में ये पिंक बसें पूरी तरह से महिलाओं के अधीन में हैं और इनके संचालन की जिम्मेदारी भी महिला कंडक्टरों को दी गई है.
पटना पिंक बस का किराया भी सिर्फ 6 रुपये से लेकर 25 रुपये तक है. पटना के हर पिंक बस में 22 आरामदायक सीटें, सीसीटीवी कैमरे, GPS ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक बटन और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा इन बसों को महिलाओं के लिए दी हुई हैं. पटना में ये पिंक बसें CNG से संचालित हैं जिससे पर्यावरण को भी इससे नुकसान नहीं होगा.