ट्रेनों में बढ़ रहें भीड़ को देखते हुए किऊल से प्रयागराज एवं बरौनी से झूसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. जोकि किऊल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी को किऊल से 11 बजे चलेगी और रात दस बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
उधर से आने के क्रम में ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से रात 10.35 बजे चलेगी और अगले दिन एक बजे किऊल पहुंचेगी. ध्यान देंने वाली बात यह है की बिहार में अप एवं डाउन में यह ट्रेन लखीसराय, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया में रुकेगी.
इसके अलावा बरौनी से झूसी के लिए एक कुंभ स्पेशल ट्रेन 22 को चलेगी. यह ट्रेन बरौनी से शाम 04.30 बजे झूसी पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में यह ट्रेन झूसी से 23 फरवरी को चलेगी. जोकि झूसी से यह ट्रेन आठ बजे चलेगी जो रात में 09.15 बजे बरौनी पहुंचेगी.