बिहार में उत्तर पछुआ हवा से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. उत्तरी भागों में कोहरे का प्रभाव तो पटना सहित दक्षिणी भागों का मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है की अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
इसके अलावा तापमान में गिरावट की संभावना है. बता दे की पटना, गया, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया और दरभंगा में इस ठंड का असर दिख सकता है. ध्यान देंने वाली बात यह है की इनके प्रभाव से उत्तरी भागों में कोहरे का प्रभाव बना रहेगा.
दोस्तों पछुआ की गति में कमी के चलते सोमवार को पटना सहित अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. जिसमे पटना का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि 7.6 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी रोहतास सबसे ठंडा रहा.