बिहार के लोगो को रोजगार के लिए अब दुसरे राज्य नही जाना पड़ेगा, क्योंकि बिहार के उद्योग विभाग ने चार नई फैक्ट्रियों की मंजूरी दी है. जिन जिलो में ये फैक्ट्रियां लगेगी उनमे मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा और भागलपुर का नाम शामिल है.
आपको बता दे की ये फैक्ट्रियां कैलसिंड पेट्रोलियम कोक, पारबॉयल्ड राइस, गन्ना बेस्ड इथेनॉल, बिस्किट और रस्क उत्पादन के लिए लगेगी.इससे 7,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. जोकि इन फैक्ट्रियों के निर्माण पर लगभग 318.65 करोड़ रुपये का खर्च होगा.
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो ये फैक्ट्रियां 2026 तक पूरी तरह से संचालित हो जाएंगी. दोस्तों शहर में कैलसिंड पेट्रोलियम कोक की फैक्ट्री लगने से आने वाले समय में एल्युमीनियम, स्टील, टाइटेनियम और सिंथेटिक ग्रेफाइट से संबंधित उद्योगों की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.