बिहार में BSNL ने बीते मई महीने से स्वदेशी तकनीक एवं उपकरणों के माध्यम से सम्पूर्ण स्वदेशी फोर-जी मोबाइल सेवा की शुरुआत की थी. अब कंपनी ने अपने निर्धारित समय के अंदर तेजी से काम करते हुए ढाई हजार फोर-जी उपकरण स्थापित कर दिया.
दोस्तों इसका मतलब है की दो हजार साइटों को आन एयर कर दिया गया है. और ये बिहार से सभी जिलों में शुरु हो गया है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो बिहार के दो सौ से अधिक गांव में फोर-जी मोबाइल सेवा चालू हो गई है.
आपको बता दे की ये गांव बिहार के रोहतास, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर और जमुई जिले के है. बताया जा रहा है की इन टावरो के चालू हो जाने से बिहार के सभी जिलों में 4जी नेट बढ़िया चलेगी. जोकि कंपनी ने कुछ दिन पहले ही 10,000 4जी साइट्स की स्थापना की है.