बिहार में पटना के बाद अब मुजफ्फरपुरवासियों को भी मेट्रो में सफर करने का सपना पूरा होगा. दोस्तों इसके बनने का रास्ता साफ़ हो गया है. जोकि मुजफ्फरपुर मेट्रो की कुल लम्बाई से लेकर स्टेशन तक सब कुछ तय कर लिए गये हैं.
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो मुजफ्फरपुर में मेट्रो के दो कोरिडोर का निर्माण होने वाला है. जिनकी कुल लम्बाई 21.25 किलोमीटर होगी. जिसमे कुल 20 स्टेशन होंगे. इसको लेकर राइट्स के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है.
मुजफ्फरपुर में पहला कोरिडोर हरपुर बखरी से रामदयालु तक बनने वाला है. जिसकी कुल लंबाई 13.85 किमी होगी. इसमें 13 स्टेशन होंगे. जबकि दूसरा कोरिडोर SKMCH से मुजफ्फरपुर जंक्शन बनेगा. जिसकी कुल लम्बाई 7.4 किमी और इसमें स्टेशन 7 होंगे.