बिहार में पिछले कई दिनों से लोग चिलचिलाती गर्मी से काफी परेशान है. क्योंकि बिहार में मॉनसून बेहद कमजोर हो गया है. पिछले दो से तीन सालों के आंकड़ें बताते हैं कि बिहार में मॉनसून के दौरान सालों में गिरावट आई है.
लेकिन बिहारवासियों के लिए खुशी की खबर ये है की आज सात जिलों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो उत्तर पूर्व बिहार के अनेक स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. वही चार जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
दोस्तों आईएमडी द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार आज उत्तर पूर्व बिहार में बढ़िया बारिश हो सकती है. जिनमे सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिले का नाम शामिल है. साथ ही दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर सहित कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.