अगर आप भी इस साल छठ के मौके पर बिहार आने का प्लान बना रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि नवंबर में छठ पूजा को लेकर पहले ही स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई है. यानी की अब लोग आसानी से बिहार आ सकते है.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 08897 गोंदिया- पटना ट्रेन 3 व 4 नवम्बर को गोंदिया से चलेगी. और राउरकेला आएगी 22:15 व चलेगी 22:23,रांची आएगी 1:35 चलेगी 1: 45, मुरी आएगी 02.48 चलेगी 02.50 और पटना आएगी 11:00 बजे.
ऐसे ही ट्रेन नंबर 08898 पटना- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 4 व 5 नवंबर को पटना से चलेगी. दोस्तों पटना से ये ट्रेन 12:30 बजे चलेगी और मुरी आएगी 20:10 व चलेगी 20: 12 बजे, और कई स्टेशनों से होते हुए गोंदिया 14:30 बजे पहुंच जाएगी.