blank 1 17

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में भले ही बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों की तुलना में चार गुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में 22 मार्च से अबतक 3 लाख 11 हजार 450 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हजार 89 है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

22 मार्च से अबतक 3.88 लाख मिले संक्रमित
राज्य में 22 मार्च 2021 से अबतक कुल 3 लाख 88 हजार 250 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से अबतक 3 लाख 11 हजार 450 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अभी 75,089 सक्रिय संक्रमित मरीज इलाजरत हैं।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

छह फीसदी से नीचे आया संक्रमण दर
राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण दर छह फीसदी से भी नीचे आ गया। राज्य में पिछले 24 घंटे में 6894 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई जबकि 1 लाख 20 हजार 271 सैंपल की कोरोना जांच की गई। इस तरह राज्य का संक्रमण दर 5.73 फीसदी हो गई। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 6.65 फीसदी थी। इस प्रकार, 0.92 फीसदी की कमी आ गयी। पिछले 24 घंटे में राज्य में 14,202 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और इस दौरान 89 संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके साथ ही, राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 87. 89 फीसदी हो गई।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

पटना में सर्वाधिक 1103 नए संक्रमित मिले
पटना में सर्वाधिक 1103 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, 24 घंटे पूर्व पटना में 1202 नए संक्रमित मरीज मिले थे।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

24 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मिले
राज्य के 24 जिलों में कोरोना के सौ से अधिक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अररिया में 236, बेगूसराय में 270, भागलपुर में 169, दरभंगा में 127, पूर्वी चंपारण में 297, गया में 381, गोपालगंज में 188, जमुई में 167, कटिहार में 205, किशनगंज में 178, मधेपुरा में 179, मधुबनी में 267, मुंगेर में 155, मुजफ्फरपुर में 192, नालंदा में 193, पूर्णिया में 221, सहरसा में 194, समस्तीपुर में 331, सारण में 228, सीवान में 169, सुपौल में 240, वैशाली में 180, पश्चिमी चंपारण में 138 और खगड़िया में 124 नए संक्रमितों की पहचान हुई।

साभार – hindustan

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.