अगर आप भी पटना जंक्शन से सफर करने वाले है तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि पटना के हार्डिंग पार्क में लोकल ट्रेनों का टर्मिनल निर्माण के लिए रेलवे ने तैयारी बहुत तेज कर दी है. कहा जा रहा है की राज्य सरकार से मिली हार्डिंग पार्क की 4.80 एकड़ जमीन पर लोकल ट्रेनों का टर्मिनल बनने वाला है.
आपको बता दे की इसके बन जाने के बाद रेलवे की तरफ से पटना से सासाराम, आरा, बक्सर, गया, झाझा सहित आसपास के क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेनों का यहीं से परिचालन होगा. जो की अभी भी लोकल ट्रेन पटना जंक्शन के अलग अलग प्लेटफार्मों से चलती है.
जिसके कारण इन लोकल ट्रेन पटना जंक्शन के अलग अलग प्लेटफार्मों के चलने से इस पार काफी दवाव भी रहता है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो हार्डिंग पार्क में टर्मिनल के निर्माण हो जाने के बाद पटना जंक्शन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा जिससे दवाब काफी कम जो जाएगा.