बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी क्योंकि सहरसा- सुपौल व सहरसा-दौरम-मधेपुरा के बिच एक-एक जोड़ी नयी मेमू पैसेंजर ट्रेन चलने वाली है. मीडिया मेरे चल रही खबरों की माने तो ट्रेन नंबर 05279 सहरसा-सुपौल मेमू पैसेंजर सहरसा से 04.45 बजे चलेगी.
उसके बाद 04.58 बजे पंचगछिया, 05.10 बजे गढ़बरुआरी पर रूकते हुए 05.40 बजे सुपौल पहुंचेगी. उधर से आने केक्रम में ट्रेन नंबर 05280 सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर सुपौल से 06.05 बजे चलेगी और 06.16 बजे गढ़बरुआरी, 06.28 बजे पंचगछिया रुकते हुए 07.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
आपको बता दे की इसी तरह ट्रेन नंबर 05251 सहरसा-दौरम मधेपुरा मेमू पैसेंजर सहरसा से 12.30 बजे चलेगी और 12.38 बजे कारुखिरहर नगर, 12.44 बजे बैजनाथपुर, 12.52 बजे मिठाई रुकते हुए 13.15 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी.