blank 41 1

झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने और दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. लंबे अरसे के बाद लालू यादव को सार्वजनिक जीवन मेंहोते देखा जा रहा है. इसकी शुरुआत वो रविवार को दोपहर में पार्टी के सभी विधायकों, विधान पार्षदों और वरीय नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से रूबरू होकर करेंगे.

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

लालू को बेल मिलने के बाद से बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. आरजेडी के कई नेताओं के हाल-फिलहाल यह बयान देने कि बहुत जल्द बिहार में भी ‘खेला होबे’, से सूबे की सियासत गरमाने के आसार हैं. लालू यादव लंबे अरसे के बाद रविवार को अपनी पार्टी के विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे तो आरजेडी नेताओं के लिए वो, बड़ा पल होने के साथ-साथ भावुक भी होगा.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

‘बिहार में भी ‘खेला होबे’, चिंता मत कीजिए, बस इंतजार कीजिए’

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, लालू यादव सिर्फ आरजेडी के नेता और अभिभावक ही नहीं हैं, बल्कि वो बिहार की जनता के सच्चे शुभचिंतक हैं. कोरोना काल में लालू यादव अपने सेहत की चिंता किए बिना पार्टी के नेताओं से बातचीत कर बिहार के हर जिले का हाल लेंगे, ताकि जनता को इस संकट की घड़ी में कैसे मदद पहुंचाई जा सके इसपर विचार हो. जो लोग लालू यादव के बाहर आने और उनकी बुलाई बैठक पर निशाना साध रहे हैं, वो आखिर क्यों बेचैन हैं. कोरोना वायरस खत्म होने दीजिए, बिहार में भी ‘खेला होबे’, चिंता मत कीजिए, बस इंतजार कीजिए.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट


वहीं, पार्टी के ही एक अन्य नेता और पूर्व विधायक शक्ति यादव ने कहा कि देश और बिहार को आज लालू यादव की विचारधारा की सख्त जरूरत है. लालू यादव अपने विधायकों और नेताओं से बातचीत कर बिहार की जनता को संकट की इस घड़ी में मदद दिलाने का जो निर्देश देंगे उसका हम पूरी मजबूती से पालन करेंगे.

साभार – News 18

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.