Hero Electric NYX HS500 ER: दोस्तों अगर आपलोग भी सबसे सस्ता रेंज वाली स्कूटर लेना चाहते है. तो इस पोस्ट के जरिये हम आपको कम दामो में अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में पूरी मदद कर सकते है. दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी hero के द्वारा कुछ दिन पहले दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है. जिसका नाम Hero Electric NYX HS500 ER है.

Hero Electric NYX HS500 ER
Hero Electric NYX HS500 ER

यह भी पढ़े:- बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होगी Bajaj Pulsar की Electric Bike, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 200Km

Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर की कीमत और EMI प्राइस

Hero Electric NYX HS500 ER को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है. इस इलेक्ट्रिक की शोरूम कीमत 86,540 रूपए है. साथ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए EMI की सुविधा भी दिया गया है. अगर आप इस Hero Electric NYX HS500 ER को फाइनेंस पर खरीदना चाहते है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 10,000 के डाउनपेमेंट देकर फाइनैंस करवा सकते है.

Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर की बैटरी और मोटर

Hero Electric NYX HS500 ER: जिसके बाद आपको 76,540 रूपए का लोन दिया जायेगा. जिसे चुकाने के लिए आपको 3 वर्ष का समय दिया जायेगा. 9 % ब्याज दर से आपको हर महीने 2,434 रूपए लोन भरना पड़ेगा. वही बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की करे तो इस Hero Electric NYX HS500 ER में 2.5 kWh पावरफुल बैटरी दिया गया है. साथ में 600 वाट पॉवर का BLDC कंपनी का मोटर दिया गया है. वही सिर्फ 70 हजार में ही इस शख्स ने बना डाली Electric Bullet Bike

यह भी पढ़े:- One Electric Motorcycle Kridn बाइक फुल चार्ज होने पर देती है 115Km की रेंज, कीमत जान आप खरीदने के लिए पहुंच जाएंगे शोरूम

Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर की रेंज और फीचर्स

Hero Electric NYX HS500 ER की बैटरी को फुल चार्ज होने में पुरे 5 घंटे का समय लगता है. और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 130km की रेंज देती है. साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 42 km/h की टॉप स्पीड देती है. Hero Electric NYX HS500 ER की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Digital Odometer, Digital Tripmeter, Digital Speedometer, USB Charging Port, Combi Brake System, Pass Switch, Tail Light, जैसे नए फीचर्स दिए गए है.