Hero Passion Pro Discontinued: घरेलू वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक बहुत ही बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक Hero Passion Pro को बंद करने का फैसला किया है. दोस्तों हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है. इसका मतलब है की अब Hero Passion Pro की कोई बुकिंग नहीं ली जा रही है.
यह भी पढ़ें : अगस्त में लॉन्च होने वाली है Honda की शानदार बाइक, जाने क्या होगी कीमत व फीचर्स
हीरो मोटोकॉर्प की जो बाइक बंद हुई है यानी की Hero Passion Pro की कीमत (Hero Passion Pro Price) 85,000 रुपए थी. जो की Hero Passion Pro दो ट्रिम्स में आती थी. Hero Passion Pro में 113.2cc, सिंगल-सिलेंडर मोटर भी दी गई थी. जो जो 9.02 bhp का पावर और 9.89 Nm का टॉर्क उत्पन करती थी.
आपको बता दे की इस फैसले को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है. Hero Passion Pro दो ट्रिम्स यानी की ड्रम और डिस्क में आती थी. और यह बाइक सबसे ज्यादा अपनी लुक व डिजाइन के लिए जानी जाती थी. जबकि किफायती दाम के लिए भी ये लोकप्रिय थी.
यह भी पढ़ें : Enigma ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Enigma Ambier N8, एक बार चार्ज करने पर चलेगी तीन दिनों तक बैटरी
जानकारों की माने तो पैशन एक्सटेक इस बाइक का टॉप मॉडल है. जिसकी कीमत 80,038 रुपए है. और यही इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी थी. जबकि Bajaj Platina ने बाज़ार में लॉन्च किया नए वर्जन का धांसू लुक वाला बाइक