Hero Splendor 2023
Hero Splendor 2023

Hero Splendor: बाज़ार में अच्छा माइलेज देने वाली बाइक की डिमांड अधिक है. लोगों का कहना है कि वो ऐसे बाइक की तलाश कर रहे है जो महज कम कीमत में अच्छी माइलेज के साथ बेहतर लुक दे सके आज के खबर में ऐसे ही सस्ते बाइक Hero कंपनी की स्प्लेंडर के बारे में करने वाले है जिसे आप मात्र ₹13,000 रुपया में खरीद सकते है.

Hero Splendor
Hero Splendor

यह भी पढ़े – सिर्फ 8 हजार में ही घर ले आए चमचमाती Hero Splendor, जल्दी उठाय ऑफर का लाभ

दरअसल हम बात कर रहे है Hero कंपनी के Splendor बाइक के बारे में जिसकी इंजन क्षमता 97.2 cc की है. 4 स्पीड गियर बॉक्स मैन्युअल के साथ फ्यूल टैंक क्षमता 9.8 लीटर की है. सीट हाईट 785 mm की और कुल वजन 112 kg की हलकी यह बाइक है.

आपको बता दूँ की Hero Splendor की यह बाइक 8000 के rpm पर अधिकतम 7.91 bhp का पॉवर देता है. जबकि 6000 के rpm पर अधिकतम 8.05 Nm का Torque उत्पन्न करता है. 5 साल की वारंटी के साथ 70000 Km की स्टैण्डर्ड वारंटी भी दिया गया है.

यह भी पढ़े – बहुत जल्द बाज़ार में लॉन्च होगी Hero Splendor की इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर देगी 300km से अधिक की रेंज, जानिये खूबियाँ

Dimensions & Chassis For Hero Splendor Bike

  • Ground Clearance – 165 mm
  • Overall Length – 2000 mm
  • Overall Width – 720 mm
  • Overall Height – 1052 mm
  • Wheelbase – 1236 mm
  • Chassis Type – Tubular Double Cradle
  • Battery – MF Battery, 12V – 3Ah
  • Headlight Type – Halogen Bulb

वहीँ दोस्तों Hero Splendor की यह बाइक की शोरूम प्राइस ₹ 73,059 रूपये है लेकिन कंपनी ने लोगों की सुविधा के लिए डाउन पेमेंट का भी ऑप्शन दिया है मात्र ₹13,000 रूपये डाउनपेमेंट के रूप में जमा करके इस बाइक को आप खरीद सकते है जहाँ आपको 8% की दर से ₹2,506 रूपये प्रतिमहिना EMI के रूप में भुगतान करनी होगी.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.