Hero Splendor Electric
Hero Splendor Electric

अब लोग पेट्रोल-डीजल की बाइक को छोड़ इलेक्ट्रिक की ओर शिफ्ट हो रहे है. बाज़ार में भी सभी वाहन निर्माता कंपनी इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहन पर अधिक ध्यान दे रही है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे है. तो आपके लिए एक और ऑप्शन बढ़ चूका है जी हाँ Hero Splendor भी अपना नया इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है.

Hero Splendor Electric
Hero Splendor Electric

यह भी पढ़े – Hero ने निकाली 50Kmpl शानदार माईलेज देने वाली Pleasure Plus XTEC, जानिए इसकी शोरूम कीमत

लोगों के दिलो पर एकतरफा राज करता है Hero Splendor

Hero Splendor बाइक को गाडियों का राजा कहा जाता है यह बाइक लोगों के दिलो पर एकतरफा राज करती है. क्यूंकि यह बाइक सस्ते कीमत में अच्छे माइलेज के साथ-साथ अच्छा लुक भी देती है. इसी को लेकर लोग इसे खूब पसंद भी करते है. चलिए जानते है हीरो स्प्लेंडर के नए इलेक्ट्रिक वर्जन के बारे में….

बदलाव नहीं किया जाएगा अधिक पहले के समान ही दिखेंगे

आपके मन में एक सवाल उठती होगी की कैसी होगी यह नए Hero Splendor बाइक की लुक तो इसके लुक में थोड़ा बदलाव किया जाएगा. जिसमें बैटरी को एडजस्ट किया जाएगा. इसके अलावा बाकी कुछ बिलकुल पहले के समान ही होंगे. कोई अधिक बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े – मात्र ₹12,000 में Hero Glamour और ₹11,272 रूपये में Hero HF Deluxe साथ ही ₹14,000 में Honda Activa

जान लीजिये Hero Splendor Electric की कीमत

यह बाइक आते ही मार्केट में तहलका मचाने वाली है वहीँ यह रेंज भी अच्छा देगा करीब 300km तक की बेहतर रेंज दे सकती है. कंपनी की तरफ से इसकी अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों की माने तो इसका कीमत 80 से 90 हजार के बीच में हो सकती है.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.