Hero Splendor Plus 100cc
Hero Splendor Plus 100cc

Hero Splendor Plus 100cc: दोस्तों पूरे देश में दो पहिया वाहन के मामले में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी Hero की कंपनी है. क्योंकि यह कंपनी की बाइक कम कीमत में शानदार माइलेज और अच्छी फीचर्स देती है. जिसके चलते इस कंपनी की बाइक को भारतीय लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. वही हीरो कंपनी ने अपनी Hero Splendor Plus 100cc बाइक को सस्ती कीमत के साथ फिर से भारतीय बाजारों में पेश की है.

 Hero Splendor Plus 100cc
Hero Splendor Plus 100cc

यह भी पढ़े – Hero की न्यू Saplendor नें स्पोर्टी लुक में मचाया तहलका, धासु फीचर्स के साथ जल्द होगी पेश

Hero Splendor Plus 100cc बाइक की शोरूम कीमत

Hero Splendor Plus 100cc बाइक 3 वेरिएंट और 11 कलरों में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 74,491 रुपए से लेकर 75,811 रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको केवल 10 हजार की डाउन पेमेंट करनी होगी और बाकी की रकम को सबसे कम 9.8% ब्याज की दर से 2445 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

Hero Splendor Plus 100cc बाइक की तगड़ा इंजन

Hero Splendor Plus 100cc बाइक में 97.2cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 8000 rpm पर 8.02 PS की पावर जनरेट करती है. जबकि वही यह बाइक 6000 rpm पर 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करती हैं. साथ ही Hero Splendor Plus 100cc बाइक की इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के जोड़ा गया है. और वही इस बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों टायरों में केवल ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़े – मात्र 15,000 में खरीदिये Hero Splendor Plus बाइक जानिये कहाँ मिल रही है यह भारी छुट! मौका न छुट जाए!

Hero Splendor Plus 100cc बाइक की शानदार माईलेज

Hero Splendor Plus 100cc बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 9.8 लीटर का है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 70Kmpl प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है. साथ ही Hero Splendor Plus 100cc बाइक में कई तरह के एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं. जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (digital instrument cluster), माइलेज इंडिकेटर (mileage indicator), फ्यूल इंडिकेटर, एकीकृत ब्रेकिंग व्यवस्था इत्यादि.