SYM Joymax Z 300
SYM Joymax Z 300

SYM Joymax Z 300: दोस्तों अगर आप भी कोई दमदार इंजन वाले स्कूटर लेने की सोच रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है. क्योंकि आज के इस खबर में हम SYM Joymax Z 300 स्कूटर की बारे में बताने जा रहे हैं. जो बहुत ही जल्द अपनी धांसू इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं. हालांकि कंपनी ने इस स्कूटर की लांच होने से पहले ही इसकी पूरी जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स में फैला दी है.

SYM Joymax Z 300
SYM Joymax Z 300

यह भी पढ़े – Yamaha ने लॉन्च की Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125, मिलेगी 68.75Kmpl की शानदार माईलेज

SYM Joymax Z 300 स्कूटर की शोरूम कीमत

जानकारी के मुताबिक SYM Joymax Z 300 स्कूटर को साल 2023 के दिसंबर महीने में लॉन्च कर दी जा सकती है. और वही इस स्कूटर को 1 वैरीऐंट और चार अलग-अलग कलरों में लॉन्च की जायेगी. जिसकी शुरआती एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपए हो सकती है. जो आपको EMI पर भी मिल सकता है. साथ ही SYM Joymax Z 300 स्कूटर का कुल वजन 184Kg का होगा. और वहीं इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

SYM Joymax Z 300 स्कूटर की तगड़ा इंजन

SYM Joymax Z 300 स्कूटर में सिंगल सिलेंडर के साथ 278.3cc का BS6 इंजन दिया जा सकता है. जो 8000 rpm पर 20.3 PS की पावर और 6750 rpm पर 27.3 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है. और वही इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 127Kmph की हो सकती है. SYM Joymax Z 300 स्कूटर की फ्यूल टैंक क्षमता 12L का दिया जा सकता है जो 1 लीटर पेट्रोल में 37Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज़ दे सकती है. वही इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 127Kmph की हो सकती है.

यह भी पढ़े – एका-एक जमीन पकड़ लिया Honda Activa Scooter की कीमत मात्र ₹18,000 में मिल रही स्कूटर, ऑफर सुनते ही शोरूम के ओर चल पड़े लोग

SYM Joymax Z 300 स्कूटर की एडवांस फीचर्स

जबकि वही Hero Xoom 110 स्कूटर भी 45Kmpl की शानदार माईलेज देती है. SYM Joymax Z 300 को कीमत के हिसाब से इसमें शानदार फीचर्स भी दिए जायेंगे. जैसे डुअल चैनल एबीएस (Dual Channel ABS), चार्जिंग पॉइंट, सीट ओपनिंग स्विच, बाहरी ईंधन भरना, डिजिटल घड़ी, LED Tail Light, एनालॉग रफ़्तार मीटर, एनालॉग ओडोमीटर, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, LED टेललाइट्स, LED इंस्ट्रूमेंट (LED instrument), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इत्यादि.