Hero Xoom 110
Hero Xoom 110

Hero Xoom 110: दोस्तों मार्केट में कई सारे कंपनी की स्कूटर चलती है. जिसमे Hero कंपनी की स्कूटर को भारतीय लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. क्योकीं इस कंपनी की स्कूटर सस्ती कीमत में शानदार माईलेज और अच्छी फीचर्स देती है. वही Hero ने कुछ दिन पहले अपनी एक स्कूटर को लॉन्च की है. जिसका नाम Hero Xoom 110 है.

Also read: Now you can get Mahindra’s affordable SUV with luxury looks and Scorpio features in your budget, check the price.

Hero Xoom 110
Hero Xoom 110

यह भी पढ़े – जल्द ही नए अवतार में आ रहा Yamaha Ray ZR, बढ़ेगी कीमतें व फीचर्स

Also read: Now get rid of the old car – New Electric Car will be available at a nominal cost.

Hero Xoom 110 स्कूटर की शोरूम कीमत

Hero Xoom 110 स्कूटर 3 वेरिएंट और 5 अलग – अलग कलरों में उपलब्ध है. जिसमे इनकी बेस मॉडल Hero Zoom 110 LX है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 69,684 रूपए है. वही Hero Xoom 110 स्कूटर की टॉप मॉडल Hero Zoom 110 ZX है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 78,517 रूपए है. वही आप इस स्कूटर को EMI पर लेते हो तो आपको 2,447 रूपए की मासिक आय देने होंगे.

Also read: Which is the best option between Honda Activa and TVS Jupiter? Check out- price, range, and features…

Hero Xoom 110 स्कूटर की शानदार माईलेज

Hero Xoom 110 स्कूटर में 110.9cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 7250rpm पर 8.161 Ps की पावर जनरेट करती है. वही यह स्कूटर 5750rpm पर 8.70 Nm का टार्क जनरेट करती है. और वही इस स्कूटर के दोनों टायरों में केवल ड्रम ब्रैक का इस्तेमा किया गया है. साथ ही Hero Xoom 110 स्कूटर की फ्यूल टैंक क्षमता 5.2L का दिया गया है. जो 45Kmpl की माईलेज देतो है.

Also read: Maruti gets a jolt! Renault Kwid to come in a new look, changes in features too

यह भी पढ़े – 65 km की बेहतरीन रेंज के साथ Okinawa ने लॉन्च किया अपनी सबसे सस्ती Electric Scooter, जाने कीमत

Hero Xoom 110 स्कूटर की नया फीचर्स

Hero Xoom 110 स्कूटर में किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों स्टार्ट की सुविधाएं दी गई है. साथ ही Hero Xoom 110 स्कूटर में अनेकों तरह के नए फीचर्स दिया गया है जैसे डिक्की लाइट, Bluetooth मोबाइल कनेक्टिविटी, बूट लाइट, LED हैडलाइट, डिजिटल साधन कंसोल, डिजिटल सफ़र की दुरी मापने वाला यंत्र, फ्यूल गेज, USB मोबाइल चार्जेर, स्टैंड इंडिकेटर (stand indicator), इत्यादी.