PNB share : FY 23-24 के पहले क्वार्टर Q1 के नतीजे आ गए है. मार्च – जून क्वार्टर में Punjab National Bank (PNB) ने प्रॉफिट में कुल 307% का उछाल दर्ज किया गया है. इस तिमाही में PNB ने कुल 1,210 करोड़ का शुद्ध प्रॉफिट बुक किया है. सामान अवधी वाले पिछले क्वार्टर मार्च जून 2022 में PNB को मात्र 304 करोड़ का मुनाफा हुआ था, लेकिन इस बार 307% के ग्रोथ के साथ 1210 करोड़ का मुनाफा हुआ है.

यह भी पढ़े: Tata Motors Share ने सभी निवेशक को किया मालामाल, Tata Motors Q1 Result में 3203 करोड़ का मुनाफा, जानिए अगला टारगेट प्राइस

PNB Share Q1 result

Punjab National Bank के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले एक महीने में PNB Share के भाव में कुल 24% से ज्यादा का उछाल आया है. 28 जून के आसपास ये PNB शेयर के भाव 50 रुपया के आसपास था लेकिन महज 30 दिनों के अन्दर ही इस सरकारी बैंक के शेयर का भाव 65 रुपया को छु गया है.

Q1 में हुई जमकर कमाई के बाद तो PNB Share रॉकेट बनने वाला है. हालाँकि FY 22-23 Q4 के मुकाबले इस बार मुनाफे में थोड़ी कमी आई है. पिछले मार्च 2023 क्वार्टर Q4 में PNB को कुल 1741 करोड़ का मुनाफा हुआ था, वही जून क्वार्टर में कुल मुनाफा घटकर 1210 करोड़ हो गया है. पिछले तिमाही में PNB के कुल डिपाजिट में 14.17% की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़े: L&T Share Buyback : इस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने आने वाला है तगड़ा उछाल, इन्वेस्टमेंट का है शानदार मौका, करीब ₹10,000 करोड़ होगा खर्च

PNB Share Q1 result
PNB Share Q1 result

PNB Share में हुई बल्क डील

Q1 में आई पॉजिटिव रिजल्ट को देखते हुए कई स्टॉक ब्रोकर और डीलर्स ने PNB Share पर बड़ा दाव खेला है. सभी डीलर्स ने PNB Share में खरीदारी को सुझाव दे रहे है. पॉजिटिव रिजल्ट को देखते हुए PNB में कई बल्क डील के आसार लग रहे है. एक दो महीने के इन्तेस्त्मेंट के दृष्टि से PNB share एक अच्छा विकल्प बन कर सामने आया है. आने वाले 1 महीने में यह PNB share 15-20% का रिटर्न दे सकता है.

यह भी पढ़े: SBI दे रहा है FD से 3 गुना ज्यादा पैसा कमाने का अवसर, कर दीजिये निवेश, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

PNB Share Target Price

LKP Securities Limited के अनुसार PNB Share target price 80 रुपया है. Sharekhan ने भी अपने target price में इजाफा कर दिया है इसके मुताबिक आने वाले 2 महीने में PNB शेयर 75 रुपया के पार चला जायेगा. Motilal Oswal के PNB का target प्राइस 72 रुपया दिया है.