L&T Share Buyback : अपने ही शेयर को वापस खरीदने को share Buyback कहते है. L&T Share में यही होने वाला है. यह कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी अपने ही शेयर को वापस खरीदकर शेयर के भाव को बूस्ट करने का फैसला किया है. L&T के तरफ से यह एलान किया गया है की लगभग  ₹10,000 करोड़ के शेयर को BUYBACK करने वाली है.

यह भी पढ़े: SBI दे रहा है FD से 3 गुना ज्यादा पैसा कमाने का अवसर, कर दीजिये निवेश, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

L&T Share Q1 result

L&T Share Q1 Results काफी शानदार आये है. पिछले क्वार्टर सामान अवधी के मुकाबले Q1 2023 के रिजल्ट में 35% की बढ़ोतरी हुई है. जहाँ एक तरफ साल 2022 जून Q1 में कुल 2293 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था वही इस बार 2023 जून Q1 में 3116 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है. जो की पिछले सामान क्वार्टर रिजल्ट से बेहतर है.

हालाँकि पिछले क्वार्टर मार्च 2023 Q4 के मुकाबले वित्तीय वर्ष बदलने के साथ ही L&T Q1 Results में लगभग 30% की कमी आई है. मार्च 2023 में L&T Share (Larsen & Toubro) को कुल 4446 करोड़ का मुनाफा हुआ था. वहीँ इस बार 30% के नुकसान के साथ मात्र 3116 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है. जिसके कारण L&T Share Buyback का फैसला लिया गया है.

L&T Share Chart
L&T Share Chart

यह भी पढ़े: इस शेयर में कमाए रोज का 5000, Ujjivan Small Finance Bank Share ने दिया 82% का ग्रोथ, अगला target price

इस L&T Share Buyback के तहत L&T अपने ही शेयर को लगभग 17% से अधिक भाव को खरीदेगी. जिसके लिए कुल  ₹10,000 करोड़ आबंटित किये गए है. वर्तमान के L&T Share के भाव 2500 के आसपास चल रहे है. लेकिन L&T ने एलान किया है की वह करीब 3000 के भाव पर शेयर को buyback करेगी. जिससे सभी निवेशको शानदार मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़े: Multibaggar share: इस शेयर में एक लाख बन गया 76,80,000 रुपया, कीजिये इन्वेस्ट, अभी और जायेगा ऊपर

L&T Share Target Price

L&T Share buyback की खबर मिलते ही सभी ब्रोकर ने अपने L&T Share Target Price में इजाफा कर दिया है. Prabhudas Lilladher, Sharekhan, HDFC Securities आदि ने L&T Share Target Price 3000 से ऊपर दिए है. अभी L&T Share के भाव 2500 के आसपास चल रहा है लेकिन यह इन्वेस्टमेंट का एक अच्छा मौका भी है.