Bajaj Platina 125 abs
Bajaj Platina 125 abs

बाज़ार में बेहतर माइलेज देने के लिए शुमार है बजाज प्लेटिना की बाइक Bajaj कंपनी की एक से एक बाइक मार्केट में लॉन्च की गई है. जो जिसका लुक से लेकर फीचर्स तक सभी तगड़े है. दरअसल हम बात कर रहे है बजाज कंपनी की एक ऐसे ही जबरदस्त बाइक Bajaj Platina 110 ABS के बारे में आज के इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले है.

Bajaj Platina 110 ABS
Platina 110 ABS

यह भी पढ़े – मात्र ₹16,000 हजार की डाउन पेमेंट पर खरीदिये Bajaj Platina बाइक, देगी 80kmpl की जबरदस्त माइलेज, लुक भी शानदार

अगर बजाज प्लेटिना बाइक की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात की जाय तो Bajaj Platina की इस बाइक की इंजन क्षमता 115.45 cc की है. अच्छे सड़क पर 80kmpl की माइलेज देने की क्षमता रखती है यह बाइक Tubeless टायर के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी. चलिए अब जानते है इस बाइक में क्या मिलने वाली है एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में….

Bajaj Platina की यह बाइक Bajaj Platina 110 ABS 7000 के rpm पर अधिकतम 8.60 PS का पॉवर देता है जबकि 5000 के rpm पर 9.81 Nm का Torque निकालता है. यह बाइक सारे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है इसमें Speedometer, Tripmeter, Odometer सभी डिजिटल लगे होंगे.

यह भी पढ़े – Honda Unicorn 160 को नानी याद दिलाने आ गया है Bajaj Platina 160, बाज़ार में मचा रही धमाल, देगी 80kmpl का जबरदस्त माइलेज

स्टार्ट के लिए किक और सेल्फ दोनों सिस्टम दिया गया है. 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है. बजाज कम्पनी की इस बाइक की लम्बाई 2006 mm एवं चौड़ाई 713 mm तथा उंचाई 1100 mm की है. 10.5 लीटर की मीडियम साइज़ तेल टंकी है. और कुल वजन 123 kg की है. Headlight Halogen दिया गया है.

Bajaj Platina 110 ABS में क्या होगी खास

  • Front Brake Diameter – 240 mm
  • Rear Brake Diameter – 110 mm
  • Top Speed – 90 kmph
  • Overall Mileage – 70 kmpl
  • Speedometer – Digital
  • Odometer – Digital
  • Tripmeter – Digital

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.