Bajaj Platina 110 ABS
Bajaj Platina 110 ABS

Bajaj Platina 110: दोस्तों पिछले कई वर्षों से बजाज कंपनी की बाइक को दमदार माइलेज देने वाली बाइक कहा जाता है. वही बजाज कंपनी ने हाल फिलहाल में ही अपनी Bajaj Platina 110 बाइक को ABS के साथ लॉन्च की है. जो 70Kmpl की शानदार माइलेज देती हैं. वही दिल्ली में Bajaj Platina 110 ABS बाइक की एक्स शोरूम कीमत 79,821 रुपए है.

Bajaj Platina 110 ABS
Bajaj Platina 110 ABS

यह भी पढ़े – मार्केट में अच्छे-अच्छे ब्रांड को धुल चटाने के लिए Hero लगा रही है अलग जुगाड़ एक बार में खत्म कर देगी Tvs Rider और Pulsar n250 को बाजार में आएगा Xtreme 125R

Bajaj Platina 110 ABS बाइक की EMI कीमत

जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप Bajaj Platina 110 ABS बाइक को EMI पर लेते हो तो आपको 2,736 रुपए की मासिक आय देने होंगे. बात करे Bajaj Platina 110 ABS बाइक की इंजन के बाड़े में तो इस ABS बाइक में 115.45cc का DTCi एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 8.60 PS और 9.81 NM का टॉर्क जनरेट करती है.

Bajaj Platina 110 ABS बाइक की डायमेंशन

Bajaj Platina 110 ABS बाइक के फ्रंट में सिंगल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रैक और रियर टायरों में ड्रम ब्रैक लगा हुआ है. वही इस बाइक की बॉडी टाइप कम्यूटर बाइक्स है. साथ ही Bajaj Platina 110 ABS बाइक 713 mm की चौराई, 2006 mm की लंबाई और 1100 mm की ऊंचाई है. और वही इस ABS बाइक की कुल वजन 253kg का है.

यह भी पढ़े – मात्र 15,000 में खरीदिये Hero Splendor Plus बाइक जानिये कहाँ मिल रही है यह भारी छुट! मौका न छुट जाए!

Bajaj Platina 110 ABS बाइक की एडवांस फीचर्स

Bajaj Platina 110 ABS बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 10.5L का है. जिसे फुल करने पर लगभग 700 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकता है. साथ ही Bajaj Platina 110 ABS बाइक में कुछ एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं. जैसे सिंगल चैनल एबीएस (single channel abs), डिजिटल सफ़र की दुरी मापने वाला यंत्र, DRLs, कंबाइड बैंकिंग व्यवस्था इत्यादि.