One Plus Nord 3 5G phone: अभी के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है और हर कोई चाहता है की उसके पास अच्छा फ़ोन हो और वो भी कम कीमत में अगर आप भी कम कीमत में अच्छा फ़ोन लेना चाहते है. तो आपके लिए ये खबर खास हो सकता है. दरअसल हम बात कर रहे है One Plus Nord 3 5G phone के बारे में चलिए जानते है इसके बारे में…

अगर आप भी One Plus Nord 3 5G phone लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अच्छे तरीके से जान लेनी चाहिए. वन पलस की यह मोबाइल ₹ 33,999 रूपये की है. और 6.74-inch का हेवी डिस्प्ले है. जबकि वन प्लस क यह मोबाइल का यह कैमरा 50MP + 8MP + 2MP का है.
और One Plus Nord 3 5G phone का यह मोबाइल 8GB, 16GB Ram के साथ आता है साथ ही 128GB, 256GB स्टोरेज भी दी जाती है. 5000mAh का पावरफुल बैटरी है. यह एंड्राइड मोबाइल की बैटरी मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और तीन दिनों का बढ़िया बैकअप देती है.
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत ₹33,999 रूपये है साथ ही यह मोबाइल EMI पर भी मिलती है. अगर आप चाहे तो इसे मात्र ₹1,624. रूपये के मासिक EMI किस्तों पर भी खरीद सकते है.